Regional

पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, हो रहा पानी बर्बाद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित किरीबुरु की डालमिया फिल्टर प्लांट से मुर्गापाड़ा स्थित जलमीनार तक आयी मुख्य पानी पाइप लाइन ओड़िसा सीमा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण काफी पानी बर्बाद हो रहा है। यह पाइप लाइन जमीन के ऊपर से आया है। इस पाइप लाइन को असामाजिक तत्व के लोगों ने तोड़ दिया है या स्वतः क्षतिग्रस्त हुआ हो गया है, यह स्पष्ट नहीं है। क्षतिग्रस्त पाइप लाइन वाले स्थान से मिट्टी आदि घुसने व पानी दूषित हो रहा है। इसी पाइप लाइन के सहारे आने वाली पानी को मुर्गापाड़ा स्थित जलमीनार में स्टॉक कर वहां से सेल की किरीबुरु आवासीय क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की जाती है।

Related Posts