Crime

उकुमडकम में 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से 3 मवेशियों की मौत*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा के मंझारी थाना क्षेत्र के इपिलसिंगी पंचायत के ग्राम उकुमडकम में 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, एक घंटा पहले उकुमडकम ग्राम में यह तार टूटकर गिर गया था, जिससे हरिश तामसोय के दो बैल एवं प्रधान तामसोय का एक बैल की मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही, विद्युत सब स्टेशन झींकपानी को खबर देकर तत्काल लाइन कटवा दी गई। इसके साथ ही पशु चिकित्सा पदाधिकारी मंझारी को भी जानकारी देकर मौके पर बुलाया गया है। इस हादसे से ग्रामवासियों में शोक की लहर है और प्रशासन से बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Related Posts