धनबाद में सड़क हादसा, ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: रविवार को धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड कल्याणपुर के पास ट्रेलर ने मारुति वैन को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मारुति वैन चालक शमसाद अंसारी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि वैन में सवार सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।घटना की सूचना मिलते ही बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।