Crime

नामकुम से तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार, 90 हजार कैश और 200 ग्राम अफीम बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची स्थित नामकुम थाना के जामचुंआ के पास से पुलिस ने 3 अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है।वहीं उनके पास से अफीम और कैश भी मिला है। एसएसपी को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के द्वारा अफीम की खरीद-बिक्री की जा रही है। त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसपी के निर्देशानुसार एसपी ग्रामीण ने टीम बनाई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जरेया रोड के किनारे दो व्यक्ति को देखा।काले रंग की सीबी जेड पर बैठे दोनों व्यक्ति वहां से भागने लगे। भागने के दौरान दोनों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।जिसके नाम शनिचरवा मुण्डा उर्फ चारो और दीपक मुण्डा उर्फ जगरू शामिल है।

तलाशी के दौरान दोनों के पास से 200 ग्राम अफीम, 90 हजार कैश बरामद हुआ।रकम के बारे में पूछने पर बताया कि जरेया के अरूण कुमार हजाम एवं शिव कुमार हजाम को 500 ग्राम अफीम बेचा था। जिसके एवज में 90,000 मिला था।पुलिस बल के सहयोग से अरूण कुमार हजाम और शिवम कुमार हजाम के घर पर छापामारी की गयी तो एक व्यक्ति जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। लेकिन शिवम कुमार हजाम उर्फ शिवा को पकड़ लिया गया। उसके घर की विधिवत तालाशी लिये जाने पर उसके घर से 500 ग्राम अफीम और वजन करने वाला एक डिजिटल मशीन, एक मोबाईल बरामद किया गया।

Related Posts