Uncategorized

पुलिस मुखबिरी के आरोप में उग्रवादियों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र की गोली मारकर की हत्या,पुलिस जांच में जुटी है…

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड : चतरा जिले में कुंदा थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित हिंदियाकला गांव में उग्रवादियों ने पुलिस की मुखबिरी के आरोप में पिता बीफा उरांव और उसके पुत्र पंकज बिरहोर की गोली मारकर हत्या कर दी।यह घटना शनिवार रात करीब 10:00 बजे की है।जानकारी के अनुसार, हथियारबंद उग्रवादियों का दस्ता घटना की रात गांव में पहुंचा और हवाई फायरिंग करने लगा। भयभीत लोग घरों में दुबक गये। इसके बाद उग्रवादी बीफा उरांव के घर में घुस गये और पिता-पुत्र की जमकर पिटाई की।दोनों पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगा गोली मार कर हत्या कर दी।उग्रवादियों के जाने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना दी।इधर सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नितेश कुमार प्रसाद सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे। पिता-पुत्र के शवों को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया।

मालूम हो कि 10 मई 2024 को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हिंदियाकला गांव के गणेश गंझु (पिता बरत गंझु) व जितेंद्र गंझु (पिता गणेश गंझु) के घर छापामारी कर एक-एक भराठी बंदूक, दो इंसास राइफल के 5.56 एमएम गोली, 9 एमएम पिस्टल के गोली, गन पॉउडर, समेत अन्य समान बरामद किया था।

उग्रवादियों का कहना था कि बीफा और पंकज ने ही पुलिस को सूचना दी थी कि गणेश व जितेंद्र के घर हथियार रखे हैं। इसी के प्रतिशोध में उग्रवादियों ने पिता-पुत्र को मार डाला।घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Related Posts