सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: पलामू में रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।मृतक का सिर पूरी तरह से कुचल गया, जिसकी वजह से काफी देर तक उसकी पहचान नहीं हो पाई।बताया जाता है कि पलामू जिला मुख्यालय डालटेनगंज के कचहरी चौक स्थित डीसी गेट के सामने ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार की घटनास्थल पर मौत हो गयी।घटना सुबह 6:30 बजे के करीब हुई।घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
मृतक की पहचान मिथिलेश तिवारी के रूप में हुई है। वह पलामू जिले के रेड़मा छेछानी के रहने वाले थे।सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. रविवार सुबह मिथिलेश तिवारी स्कूटी से कहीं जा रहे थे।इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गए और उनका सिर पूरी तरह से कुचल गया।इसकी वजह से काफी देर तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी।दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई।