*चांडिल सरकारी शराब दुकान में चोरी: लाखों रुपये नगदी और 50 पेटी शराब गायब*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत डैम रोड स्थित सरकारी लाइसेंसी शराब दुकान में बीती रात चोरी हो गई। चोरों ने दुकान के गल्ले से 1.41 लाख रुपये नगदी और 50 पेटी विभिन्न ब्रांडों की महंगी शराब चुरा ली। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 3.70 लाख रुपये आंकी गई है।
घटना की सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि दुकान में ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड बिना बताए रात में घर चला गया था, उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।
यह पहली बार नहीं है जब जिले में शराब की दुकानों में चोरी हुई है। इससे पहले कांड्रा, आदित्यपुर और ईचागढ़ में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।