Regional

मानगो गुरुद्वारा में बच्चों ने सीखी दस्तार सजाने की बारीकियां

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मानगो में 32 बच्चे ने सिखों के सर का ताज कहे जाने वाले, दस्तार सजाने की कला की बारीकियों से अवगत हुए। रविवार को मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी और टर्बन बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय दस्तार सिखलाई शिविर में बच्चों ने उत्सुकता दिखाई।
जमशेदपुर के टर्बनेटर के नाम से लोकप्रिय राजकमल सिंह और संदीप सिंह ने बच्चो को दस्तार सजाने के विभिन्न प्रकार जैसे मोरनी, पटियालाशाही, अमृतसरी, वट्टां वाली और दुमाला को सुन्दर तरीके से सजाने की बारीकियों को बताया। शिविर में मानगो के आलावा जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्र से मानगो पहुंच कर दस्तार सिखलाई शिविर में भाग लिया।

मौके पर सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने पहुंचकर प्रतिभागियों की हौसला आफजाई की। मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू के अलावा सरदार भगवान सिंह, अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, सुखविंदर सिंह राजू, जगदीप सिंह, गुरबचन सिंह राजू, मनदीप सिंह, साहबदीप सिंह सहित राजकमलजीत सिंह और संदीप सिंह ने शिविर की सफलता में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

Related Posts