Crime

440 वोल्ट के संपर्क में आने से नाबालिक झुलसा, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा बाजार स्थित काली मंदिर रसोई भवन के ऊपर से 440 वोल्ट के संपर्क में आने से एक 12 वर्षीय नाबालिक झुलस गया। वही अचानक छत से नीचे गिरने से सर भी फट गया है। स्थानीय लोगों उसे तुरंत उठाकर गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर बच्चे का इलाज कर रहे हैं। घटना के संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि गुवा बाजार स्थित काली मंदिर रसोई भवन के ऊपर से डीवीसी का 440 वोल्ट का तार छत के ऊपर से पार हुई थी।
यह दुर्घटना आज मंगलवार शाम 6:00 बजे की है। गुवा बाजार के रहने वाले दासों चातर के 12 वर्षीय नाबालिक बच्चे काली मंदिर रसोई घर के छत के ऊपर चढ़कर आम तोड़ रहा था। इतने में छत के ऊपर से पार हुई 440 वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आ जाने से उसकी चपेट में आ गया। वही उसको जोर का झटका लगा और वह नीचे गिर पड़ा। नीचे गिरने से उसका सर फट गया एवं पूरा शरीर बिजली के करंट से झुलस गया।


पिछले वर्ष 2016 में इसी जगह काली मंदिर रसोई घर के छत के ऊपर ठीक शाम के 6:00 बजे गुवा बाजार के ही रहने वाले प्रकाश ठाकुर का बेटा का भी 440 वोल्ट के करंट लगने से मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर पूरा गुवावासी बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है।
लोगों ने कहा है कि बिजली विभाग काली मंदिर रसोई घर के छत के ऊपर से पार किया गया 440 वोल्ट की बिजली के तार को अविलंब हटाया जाए,अन्यथा इसके लिए सभी लोग आंदोलन करेंगे।

Related Posts