जमशेदपुर कोर्ट के अधिवक्ता तरुण कुमार विश्वास का निधन, जिला बार संघ ने दी श्रद्धांजलि*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर कोर्ट के अधिवक्ता तरुण कुमार विश्वास का लंबी बीमारी के बाद सोमवार रात करीब 9.30 बजे निधन हो गया। अधिवक्ता कदमा के इसीसी फ्लैट में रहते थे और वे अपनी पत्नी के साथ वहां रहते थे। उनके निधन पर जिला बार संघ की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अधिवक्ता बलाई पांडा, अक्षय कुमार झा, संजय कुमार मिश्रा, अजय सिंह राठौड़, संजीव कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिवक्ता शामिल थे। इस दुखद घड़ी में जिला बार संघ उनके परिवार के साथ खड़ा है और उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता है।