जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत , पत्नी बची , ग्रामीणों में आक्रोश
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सारंडा के नक्सल प्रभावित दीघा पंचायत में जंगली हाथियों के आतंक का एक और दुखद घटना सामने आई है। 27 मई को जंगली हाथी ने पंचायत के मुखिया इग्नेश बारला के बड़े पिता निश्तर बारला को मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में निश्तर बारला की पत्नी बाल-बाल बच गई, लेकिन वह खुद इस दुर्भाग्यपूर्ण हमले का शिकार बन गए। निश्तर बारला दीघा पंचायत के मुखिया इग्नेश बारला के बड़े पिता थे।
घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि निश्तर बारला और उनकी पत्नी बिटकिलसोय गांव से नवागांव जाने वाले रास्ते के जंगल में पत्ता तोड़ने गए थे। तभी घने जंगल से एक हाथी निकला और निश्तर की पत्नी पर हमला किया। निश्तर अपनी पत्नी को बचाने गए तो हाथी ने उनपर भी हमला किया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण और गोईलकेरा वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर गोईलकेरा लाई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेजा गया। वन विभाग पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की कार्यवाही कर रहा है। इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।