Regional

कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज कल्याण समिति ने मैट्रिक और इंटर के छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज कल्याण समिति गुवा में एक निशुल्क कोचिंग सेंटर खोला जाएगा -मोतीलाल दास

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा रामनगर में कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज कल्याण समिति ने सोमवार देर शाम को एक समान समारोह आयोजित कर इस वर्ष 2024 में मैट्रिक एवं इंटर के स्कूल टॉपर एवं सफलता हासिल किया छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के फोटो पर दीप प्रज्वलित कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष मोतीलाल दास एवं नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी,उपप्रमुख ज्योति दास, नंदनी देवी ने किया। उसके बाद अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर किया गया।

कार्यक्रम से पूर्व कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष मोतीलाल दास ने छात्र-छात्राओं को संबोधित कर कहा कि समाज के द्वारा यह पहली बार सम्मान समारोह आयोजित कर छात्र-छात्राओं को सम्मान देते हए शिक्षा का दीप जलाने का कार्य किया गया है। बहुत ही जल्द कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज कल्याण समिति गुवा में एक निशुल्क कोचिंग सेंटर खोला जाएगा।

इसके तहत वैसे गरीब बच्चे जो ट्यूशन नहीं कर पाते हैं उसको इस निशुल्क कोचिंग सेंटर के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा ही सफलता की वह कुंजी है जिसके सहारे सफलता की सीढ़ियां चढ़ आसमान को छुआ जा सकता है। बिना शिक्षा के कुछ भी संभव नहीं है। इसलिए सभी अभिभावकों से अपील है किसी बच्चों को शिक्षा से दूर ना करें और उन्हें नियमित स्कूल भेजें।

बच्चे शिक्षित है तो समाज शिक्षित होंगे और समाज शिक्षित होंगे तो देश शिक्षित होंगा। कार्यक्रम के अंत में मैट्रिक एवं इंटर के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 

इस दौरान मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष मोतीलाल दास,नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी,उप प्रमुख ज्योति दास, प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार दास,शंकर दास, विश्वजीत तांती, नंदनी देवी, विनय दास, कैलाश दास, बेनुधर पान, रवि पान सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं पान तांती समाज के लोग उपस्थित थे।

Related Posts