National

प्रधानमंत्री को गाली देने वाले के खिलाफ भाजपा ने दर्ज कराई प्राथमिकी*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*झारखंड:रांची में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में डोरंडा थाना पहुँचा और प्रधानमंत्री को गाली देने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि डोरंडा के तुलसी चौक पर एक व्यक्ति एक पार्टी का जयकारा करते हुए खुलेआम देश के प्रधानमंत्री को गाली देने लगा।

सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव बीत रहा है, महागठबंधन के कार्यकर्ता अपने अंदर के गुस्से को बाहर ला रहे हैं। मोदी जी को गाली देने वाले लोगों और जो गाली देने का सोच रहे हैं, उन सभी को यह प्राथमिकी चेतावनी है। इस घटना का वीडियो भी प्रतिनिधिमंडल ने थाना में जमा किया है।

मामले के शिकायतकर्ता रोहित शारदा, जो भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य और डोरंडा निवासी हैं, ने कहा कि ऐसी गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में अधिवक्ता शिव कुमार शर्मा, न्यायिक मामले के सह प्रमुख प्रकाश झा और रोहित शारदा शामिल थे।

Related Posts