आरपीएफ रांची ने रेलवे टिकट की कालाबाजारी कर रहे दुकानदार को पकड़ा*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: आरपीएफ पोस्ट रांची और आरपीएफ की अपराध शाखा रांची ने चुटिया पुलिस की सहायता से माँ साइबर कैफे दुकान पर छापा मारा, जोकि प्रगति पथ, चुटिया, रांची में स्थित है। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के बाद की गई इस छापामारी में रेलवे टिकट की कालाबाजारी कर रहे दुकानदार रंजीत कुमार (उम्र 25 वर्ष, पता प्रगति पथ, चुटिया, रांची) को पकड़ा गया।
छापामारी के दौरान रंजीत कुमार के पास से ग्यारह नग रेलवे के ई-टिकट बरामद किए गए, जिनका कुल मूल्य 9,800 रुपये था। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे अगले दिन न्यायालय में पेश किया जाएगा।