Crime

सड़क दुर्घटना में चार युवक गंभीर रूप से हुए घायल ….. दो युवक चतरा सदरस्पताल में भर्ती और दो युवक हजारीबाग रेफर

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा के इटखोरी थाना क्षेत्र के पीतीज बंगला चौक नया पेट्रोल पम्प के समीप एक पिकअप बेलोरो ने बाइक सवार को मारा जोरदार टक्कर जिसमें चारो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। चारो युवक पीतीज बंगला चौक पर के रहने वाले हैं,14 वर्षिय अनुराग कुमार दास पिता मुकेश दास,14 वर्षिय पवन कुमार दास पिता प्रमोद दास, यह दोंनो के हाँथ और पैर में छोटे आई है यह दोनों का चतरा सदरस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ इलाज चल रहा है, 18 वर्षिय सूरज कुमार दास पिता सुदीप दास,14 वर्षिय करण कुमार दास पिता विजय दास यह दोनों को गंभीर छोटे आई है यह दोनों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है।

यह घटना लगभग 08:00 बजे की है चारो युवक पीतीज के नया पैट्रोल पम्प से पेट्रोल डलवा कर अपने घर जा रहे थे उसी बिच एक पिकअप बेलोरो चतरा की और से आ रहा था जो की अनियंत्रित हो कर बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दिया जिस से चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सुचना मिलते ही इटखोरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर गाड़ी को अपने कब्जे में कर लिया है।_*

Related Posts