Politics

दुमका में जेपी नड्डा की चुनावी सभा: इंडी गठबंधन पर तीखे हमले, मोदी सरकार की योजनाओं की सराहना

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:दुमका में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दुमका लोकसभा क्षेत्र के सारठ के पालाजोरी में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा की। नड्डा ने यहां इंडी गठबंधन पर खूब हमले किए। उन्होंने कहा कि राज्य में बालू माफिया, लैंड जिहाद और लव जिहाद को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है। इंडी गठबंधन वालों को जनता से कोई लेना-देना नहीं है, ये सब भ्रष्टाचारी हैं।

झारखंड में झामुमो वाले जल, जंगल, जमीन की बात करके सत्ता में आए थे, लेकिन उनके सत्ता में आने के बाद आज जल के किनारे वाली बालू गायब हो रही है। लैंड जिहाद और लव जिहाद बढ़ रहा है।

यहां मंत्री के असिस्टेंट के नौकर के घर से 29 करोड़ रुपये और सांसद के घर से 300 करोड़ रुपये मिले हैं। यह सब गरीबों और आदिवासियों का पैसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि यह सारा भ्रष्टाचार का पैसा जब्त कर गरीबों के विकास पर खर्च किया जाएगा।

 

जेपी नड्डा ने कहा कि यह बदलता भारत है। प्रधानमंत्री ने तय किया है कि 70 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा। हर जाति, धर्म के लोगों को यह लाभ मिलेगा। 70 वर्ष की उम्र पूरे होने पर जब बीमा कंपनियां साथ छोड़ देती हैं, मोदी जी की गारंटी साथ है। प्रधानमंत्री के ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ से प्रत्येक देशवासी के घर का बिजली बिल शून्य रुपये हो जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति के घर पर सरकार द्वारा 75,000 रुपये प्रदान कर सोलर प्लेट स्थापित की जाएगी। इससे घर को मुफ्त बिजली मिलेगी और साथ ही बचने वाली बिजली बेचकर अतिरिक्त आमदनी भी प्राप्त की जा सकेगी।

 

नड्डा ने कहा कि 10 वर्ष पहले भारत की जनता ने यह मान लिया था कि राजनीति से कुछ बदलने वाला नहीं है। पूरा देश उदास और हताश था। विगत 10 वर्षों में मोदी जी ने अपने कर्म और तप से हर क्षेत्र में देश को आगे बढ़ाया।

जन-जन में आत्मविश्वास का संचार किया और आज देश मोदी जी के साथ ‘विकसित भारत निर्माण’ के पथ पर चल पड़ा है।

Related Posts