जमशेदपुर में रांची हाई कोर्ट के आदेश के बाद एसडीओ पारुल सिंह की सख्त कार्रवाई
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची हाई कोर्ट के आदेश के बाद जमशेदपुर की एसडीओ पारुल सिंह ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है, जिससे बिल्डिंग मालिकों में हड़कंप मच गया है। एक तरफ बेसमेंट में कार्रवाई और दूसरी तरफ सीलिंग के बावजूद नक्शे का उल्लंघन कर बहुमंजिला इमारतों का निर्माण जारी है, जिससे यह सवाल उठता है कि आखिर यह कैसी कार्रवाई हो रही है।
हाई कोर्ट के निर्देशानुसार, जमशेदपुर की कई इमारतों के नीचे बेसमेंट में बने कमर्शियल पार्किंग को तोड़कर जल्द से जल्द पार्किंग स्थल बनाने का आदेश दिया गया है। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) के अधिकारी भी हाई कोर्ट के आदेश के पालन में तैनात हैं और 21 इमारतों के मालिकों को नोटिस जारी किया गया है।
एसडीओ पारुल सिंह का कहना है कि हाई कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक जिन इमारतों को नोटिस भेजा गया है, उनके बेसमेंट पार्किंग पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों की टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी आदेशों का सही अनुपालन हो और निर्माण कार्य नक्शे के अनुसार ही हो।
इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य शहर में अवैध निर्माण और पार्किंग समस्याओं को हल करना है, ताकि जमशेदपुर में ट्रैफिक और पार्किंग की स्थिति में सुधार किया जा सके। प्रशासन ने इस दिशा में सख्त कदम उठाए हैं और किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।