Health

सदर अस्पताल, रांची में पहली बार सर्कुलर स्टेपलर द्वारा बवासीर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची सदर अस्पताल में सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। अस्पताल में पहली बार सर्कुलर स्टेपलर का उपयोग करते हुए बवासीर का ऑपरेशन MIPH (Minimally Invasive Procedure for Haemorrhoids) विधि से सफलतापूर्वक किया गया। इस विधि से ग्रेड 3 हेमोरॉयड (बवासीर) का ऑपरेशन किया गया, जिसमें रक्तस्राव नहीं होता और मरीज को बहुत कम दर्द होता है। मरीज को अगले ही दिन अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।

आमतौर पर इस प्रकार का ऑपरेशन केवल कॉर्पोरेट और निजी अस्पतालों में या कुछ सरकारी अस्पतालों में ही होता है। इस बार, मोराबादी के रहने वाले 27 वर्षीय युवक, जो कुछ दिनों से अत्यधिक रक्तस्राव और मांस जैसी गांठ की शिकायत कर रहे थे, का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। इसे ग्रेड 3 हेमोरॉयड कहा जाता है।

सदर अस्पताल, रांची में सर्कुलर स्टेपलर के द्वारा बवासीर का यह पहला ऑपरेशन था, और मरीज अब बिल्कुल स्वस्थ है। यदि सब कुछ ठीक रहता है, तो मरीज को कल अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक संपन्न करने वाली टीम में निम्नलिखित लोग शामिल थे: लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर अजीत कुमार, एनेस्थेटिस्ट डॉक्टर दीपक, डॉक्टर विकास बल्लभ, और ओटी असिस्टेंट नीरज एवं शशि। सभी ने मिलकर इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

Related Posts