वजीराबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में भीषण आग, दर्जनों गाड़ियां जलकर राख

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली :राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में एक बार फिर से भयानक आग लग गई है। गुरुवार को दिल्ली के वजीराबाद स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आग लगने की घटना हुई है। आग लगने के कारण ट्रेनिंग सेंटर के मालखाने में कई गाड़ियां जलकर राख हो गई हैं। इसी साल जनवरी के अंतिम महीने में भी यहाँ एक घटना हो चुकी है जिसमें करीब 450 वाहन आग की चपेट में आए थे। अब यह दूसरी घटना है।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
इस खबर को लिखे जाने तक इस भीषण अग्निकांड से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्राथमिक तौर पर आकलन करने के अनुसार दर्जनों गाड़ियां आग की चपेट में आ चुकी हैं। बताते चलें कि जनवरी में यहाँ जो आग लगी थी तब सैकड़ों दोपहिया और चार पहिया वाहन जलकर राख हो गए थे। आग कैसे लगी इसके लिए अभी तक कोई मजबूत जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है
आग लगने की तमाम घटनाएं
दिल्ली में इस समय आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बताते चलें कि इस साल राष्ट्रीय राजधानी में अब तक आग के कारण 55 लोगों की जान चली गई है और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जनवरी में अग्निकांड की घटनाओं में 16 लोग मारे गए थे। सूत्रों के मुताबिक जनवरी में अग्निकांड के कारण 16 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, फरवरी में भी 16, मार्च में 12, अप्रैल में चार और 26 मई तक सात लोग मारे गए थे।
प्रशासन द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। यह घटनाएं दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों पर सवाल उठाती हैं।