National

कन्याकुमारी में चल रहा PM मोदी का ध्यान, कांग्रेस में मची उथल-पुथल! हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस, कहा- रोकने के लिए…

न्यूज़ लहर संवाददाता
तमिलनाडु : लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंचे है। प्रधानमंत्री मोदी का कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान करने का शुक्रवार को दूसरा दिन है। अब वहां समंदर में बनी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे यानी एक जून की शाम तक ध्यानमग्न रहेंगे। जहां स्वामी विवेकानंद ने साधना की, वहीं प्रधानमंत्री मोदी साधनारत हैं। भारत के सुदूर दक्षिण तट कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल रॉक पर प्रधानमंत्री का ध्यानमग्न हैं।


उन्होंने समुद्र में बने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान की शुरुआत की है। मोदी पूरे 45 घंटे तक ध्यानमग्न रहेंगे। आज उनके ध्यान का दूसरा दिन है। पीएम मोदी के ध्यान की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। 30 मई की शाम पीएम कन्याकुमारी पहुंचे और यहां सबसे पहले भगवति अम्मन देवी मंदिर गए और पूजा अर्चना की। आज वह वे भगवा चोला, हाथ में रुद्राक्ष की माला और माथे पर तिलक लगाए दिखे।


इस बीच तमिलनाडु कांग्रेस ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। तमिलनाडु कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि PM अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। इसके खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। अपनी याचिका में चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की गई कि वह 30 मई से 1 जून, 2024 तक कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक पर अपने ध्यान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कथित रूप से पद का दुरुपयोग रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए।


जानकारी के लिए आपको बता दें कि, कन्याकुमारी में मौजूद इसी शिला पर बैठकर कभी जगत गुरु स्वामी विवेकानंद ने भी ध्यान लगाया था और अब यही शिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आकर्षण का केंद्र बन गई है। साधारण शब्दों में साधना करते वाले को साधक और तपस्या करने वाले को तपस्वी कहा जाता है। वहीं साधना से जो शक्तियां, सिद्धियां या अनुभूतियां प्राप्त होती है वह सीमित होती है। पुजारियों ने PM मोदी से विशेष आरती कराई। प्रसाद, शॉल और देवी की तस्वीर दी।

Related Posts