Crime

डोबो सतनाला डैम में डूबे छात्र अमन यादव का शव एनडीआरएफ ने निकाला

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित कपाली में शुक्रवार को जमशेदपुर के भुइयांडीह ग्वाला बस्ती निवासी 16 वर्षीय छात्र अमन यादव की डूबने से मौत हो गई थी। जिसका शव एनडीआरएफ की टीम ने शनिवार को डोबो सतनाला डैम से निकाला। विदित हो कि शुक्रवार को अमन अपने तीन दोस्तों के साथ डोबो के सतनाला डैम में नहाने गया था, जहां वह डूब गया था। काफी प्रयास के बाद भी शुक्रवार को युवक का शव नहीं निकाला जा सका था।

शनिवार को विधायक सरयू राय की पहल पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और युवक की खोज शुरू हुई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने अमन के शव को निकाला, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे ऑपरेशन के दौरान विधायक सरयू राय मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया।

अमन यादव के डूबने की खबर से स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार वालों के लिए यह एक गहरा आघात है, और इलाके में इस घटना को लेकर गमगीन माहौल बना हुआ है। विधायक सरयू राय ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Related Posts