पुण्यतिथि पर याद किये गये पत्रकार सुदाम प्रधान, गरीबों को कराया भोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला में शनिवार को चक्रधरपुर के वरिष्ठ पत्रकार सुदाम प्रधान की दूसरी पुण्यतिथि मनायी गई। स्थानीय वन विश्रामागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें राजनीति व सामाजिक क्षेत्र के अलावा बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। इस दौरान एक मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पूर्व विधायक बहादुर उरांव ने कहा सुदाम प्रधान पत्रकार होने के साथ झारखंड आंदोलनकारी भी थे। अलग राज्य की लड़ाई और अपनी कलम से समाज को दिशा के लिए किये गये कार्य को कभी भूलाया नहीं जा सकता है।
सामाजिक कार्यकर्ता डा. विजय सिंह गागराई ने कहा सुदाम प्रधान निष्पक्ष और निर्भिक पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे। पुण्यतिथि के मौके पर शहर के पत्रकारों की ओर से जननायक समिति के सहयोग से रेलवे स्टेशन के समीप गरीबों के बीच भोजन का वितरण किया गया। गौरतलब हो कि एक जून 2022 की सुबह टहलने के दौरान एक सड़क हादसे में सुदाम प्रधान की मृत्यु हो गई थी। मौके पर रामगोपाल जेना, जय कुमार, राजेश्वर पांडेय, मुकेश कुमार मुकूल, मनसा महतो, प्रताप प्रमाणिक, बबलू मंडल, रवि मोहंती, रूपेश प्रधान, हीरालाल पंडित, हरिनारायण शर्मा, अनिल तिवारी, परितोष साहू, शंभू साह, छोटेलाल मोदक, आशीष वर्मा, साजिद हुसैन आदि उपस्थित रहे।