बाल अधिकार सुरक्षा समिति के दिदियों ने किया समर कैंप का निरीक्षण

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत में बाल अधिकार सुरक्षा समिति के दीदियों ने किया समर कैम्प का निरीक्षण। गर्मी की छुट्टियों में बच्चे अक्सर धूप में घूमते और नदी नालों में दिखाई देते हैं। जिससे उनकी पढ़ाई और स्कूल से दूरी हो जाती है। जब स्कूल आरम्भ होता है तो उनकी उपस्थिति में गिरावट और क्षीजित को बचाने के लिए ग्रामीण मुंडा एवं विद्यालय प्रबंधन समिति सहित अभिभावक निर्णय लिया और सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए समर कैम्प के लिए स्वीकृत कर कैम्प को प्रारम्भ किया।
कैम्प में बच्चों को पानी आदि की सुविधा का ध्यान अभिभावक और प्रबंधन समिति करते हैं। इस दौरान बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए वही के युवाओं का बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभानी है।
उनको एस्पायर संस्था प्रशिक्षण देकर पाठ्यक्रम योजना तैयार करने में सहयोग कर रही है। बड़ाजामदा क्लस्टर में कुल चार पंचायत मे 22 सेंटर को संचालित और 1323 बच्चों को कैम्प में जोड़ा गया है।