सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है-295…राहुल गांधी ने कर दिया बड़ा दावा, राजनीतिक गलियारों में मची हलचल!
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:देशभर में 18वीं लोकसभा के चुनाव पूरे हो चुके हैं। ऐसे में सभी राज्यों को लेकर एग्जिट पोल साफ हो चुके हैं। लेकिन एग्जिट पोल के जो नतीजे लोगों के सामने आए हैं वह कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों को हजम नहीं हो रहे हैं। क्योंकि लगभग सभी एग्जिट पोल के नतीजे में एनडीए 350 से ज्यादा सीटें ला रहा है। वही इंडिया गठबंधन को कम सीटें मिल रही है।
सभी राजनीतिक दलों के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा जा रहा है। वहीं अब कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी का भी बयान सामने आया है। एग्जिट पोल को इंडिया गठबंधन ने फर्जी करार दिया है। उसका दावा है कि वह 295 सीटें जीतने जा रहा है। जब एग्जिट पोल को लेकर राहुल गांधी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘यह एग्जिट पोल नहीं है। यह उनका फैंटेसी पोल है।’ जब उनसे इंडिया गठबंधन की सीटों की संख्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है? 295।’
राहुल गांधी ने कहा है कि सिद्धू मूसेवाले के गाने 295 की तरह ही इंडी गठबंधन को भी 295 सीटें मिलने जा रही है। राहुल गांधी INDIA गठबंधन की 295 सीटों पर जीत का दावा ठोक रहे हैं। वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एग्जिट पोल को लेकर आरोप लगाया कि यह चुनावों में धांधली को सही ठहराने के लिए ‘जानबूझकर किया गया प्रयास’ है। राहुल गांधी ने 295 सीटें जीतने की बता कही है और पंजाबी सिंगर रहे सिद्धू मूसेलावा के ‘295’ गाने का जिक्र किया है।