INDIA गठबंधन की बैठक शुरू, सरकार गठन की संभावना पर चर्चा
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक बुधवार शाम को आरंभ हो गई, जिसमें सरकार गठन की संभावनाओं और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आधिकारिक आवास ’10, राजाजी मार्ग’ पर यह बैठक हो रही है। बैठक में खरगे के अलावा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार, द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत और कई अन्य नेता इस बैठक में शामिल हैं।