राँची: DJ हत्याकांड मामले में चुटिया थानेदार और अरगोड़ा थाने के तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के होटल रेडिशन ब्लू के सामने एक्सट्रीम बार में डीजे संदीप की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गोली मारकर हत्या करने के बाद आरोपी के फरार होने के मामले में लापरवाह पुलिसवालों पर कार्रवाई की गई है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद चुटिया थानेदार उमाशंकर सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
सिटी डीएसपी की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई
इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सिटी डीएसपी को दी गई थी। सिटी डीएसपी ने अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी, जिसके आधार पर एसएसपी ने चुटिया थानेदार और अरगोड़ा थाने की गश्ती में तैनात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने शोकॉज नोटिस जारी कर पुलिसकर्मियों से तीन दिन के भीतर एक्सट्रीम बार हत्याकांड में लापरवाही बरतने पर जवाब मांगा था। एसएसपी की रिपोर्ट के आधार पर रांची डीआईजी ने चुटिया थानेदार उमाशंकर को सस्पेंड कर दिया, वहीं बाकी पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने सस्पेंड किया है।
रिपोर्ट में क्या कहा गया?
रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्सट्रीम बार में मारपीट की घटना की जानकारी मिलने के बाद भी चुटिया थानेदार घटना स्थल पर नहीं पहुंचे थे। उस वक्त सिर्फ थानेदार का बॉडीगार्ड घायल व्यक्ति को उठाकर थाना ले गया था। इसके बाद थानेदार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। न तो गश्ती पुलिस को बार के बाहर तैनात किया गया और न ही पीसीआर पुलिस को।
अरगोड़ा की गश्ती पुलिस हत्या के बाद मौके पर पहुंची थी, लेकिन हत्यारे को पकड़ने के लिए उसका पीछा नहीं किया। गश्ती में तैनात पुलिसकर्मियों ने अपने वरीय अधिकारियों और वायरलेस पर भी सूचना नहीं दी। अगर समय पर पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना दी होती, तो कुछ ही घंटे में आरोपी पकड़ा जा सकता था।
इस घटना के बाद पुलिस विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।