Regional

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीएवी गुवा के बच्चों की ऑन लाइन चित्रांकण प्रतियोगिता —-मूकदर्शक बन मानव से रक्षा की उम्मीद लगाने वाले पक्षी गौरैया को आश्रय देना एक पुण्य का कार्य है- प्राचार्या उषा राय डीएवी गुवा के बच्चों ने दिया संदेश – विश्व पर्यावरण दिवस का मकसद है लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक और सचेत करना है

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेल संबद्ध डीएवी गुवा के बच्चों की ऑन लाइन चित्रांकण प्रतियोगिता
का आयोजन किया गया ।जिसमें बच्चों ने पर्यावरण को बचाने हेतु चित्रांकण एवं स्लोगन के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को संदेश दिया ।बच्चों ने आकर्षक चित्रकारी कर ऑनलाइन प्रस्तुति दी । स्कूल की प्राचार्या उषा राय
5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उक्त बच्चों की प्रतियोगी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
ने कहा कि वर्तमान वृक्षों के साथ साथ पक्षियों की रक्षा अनिवार्य है।मूकदर्शक बन मानव से रक्षा का उम्मीद लगाने वाले पक्षी गौरैया को आश्रय देना एक पुण्य का कार्य है ।

प्राचार्या उषा राय ने कहा कि हर साल 5 जून को लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक और सचेत करना चाहिए। प्रकृति बिना मानव जीवन संभव नहीं। इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि हम यह समझें कि हमारे लिए पेड़-पौधे, जंगल, नदियां, झीलें, जमीन, पहाड़ कितने जरूरी हैं। वर्तमान में संपूर्ण मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर निर्भर है,इसलिए एक स्वस्थ एवं सुरक्षित पर्यावरण के बिना मानव समाज की कल्पना अधूरी है ।

Related Posts