Politics

भाजपा के आरोप: जुलूस में नाचने वाले थानेदार के खिलाफ चुनाव आयोग को बर्खास्त करने की मांग

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: दुमका सांसद नलिन सोरेन के विजय जुलूस में नाचने वाले थानेदार के खिलाफ भाजपा चुनाव आयोग पहुंची। भाजपा ने थानेदार को बर्खास्त करने की मांग की। प्रदेश भाजपा के न्यायिक मामले के प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल आयोग पहुंचा था।

उन्होंने बताया कि 5 जून को जब दुमका लोकसभा सीट के विजयी प्रत्याशी का विजय जुलूस निकाला जा रहा था, उसमें नाला विधानसभा के कुंडहित थाना प्रभारी सुरेश दुबे का सार्वजनिक नाच चल रहा था। इस पर भाजपा ने उनकी बर्खास्ती की मांग की है।

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने थानेदार के इस व्यवहार की स्थिति को गंभीरता से लिया है और इसे लोकतंत्र को क्षति पहुंचने के रूप में देखा है। उन्होंने थानेदार के तीन महीने का कॉल डिटेल निकालने की मांग की है, ताकि इस मामले में विवेचना की जा सके।

 

श्रीवास्तव ने आयोग से थाना प्रभारी सुरेश दुबे के पिछले तीन महीने का कॉल डाटा और व्हाट्सएप चैट भी मांगा है। उनके अनुसार, इससे कानूनी जाँच हो सकेगी और संबंधित प्रक्रिया का पालन किया जा सकेगा।

Related Posts