Crime

जमशेदपुर के बिष्टुपुर में देर रात दो बाइक की टक्कर, एक की मौत, दो घायल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के पीएम मॉल के पास शुक्रवार देर रात दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार दूर जा गिरे और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पीसीआर की टीम ने गंभीर रूप से घायल एक युवक को टीएमएच भिजवाया, जबकि मृत युवक के शव को एमजीएम के शीत गृह में रखवा दिया। मृतक की पहचान कदमा राम जनक नगर निवासी रविरंजन कुमार के रूप में हुई है।

वहीं गंभीर रूप से घायल युवक जुगसलाई इस्लामनगर का रहने वाला मोहम्मद कबीर है। घटना के समय कबीर के साथ बाइक पर बैठे एक अन्य युवक को मामूली चोटें आईं, जिसे पुलिस थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार रविरंजन कुमार पीएम मॉल होते हुए आदित्यपुर की ओर जा रहा था, जबकि मोहम्मद कबीर व उसका साथी आदित्यपुर से होते हुए गलत दिशा से बिष्टुपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रहे थे।

मॉल के पास दोनों बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गयी। दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोहम्मद कबीर और उसका साथी काफी तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे। शनिवार को रवि रंजन का पोस्टमार्टम कराया गया।

Related Posts