World

मोदी के फिर PM चुने जाने से कांपने लगा पाकिस्तान! करने लगा शांति की बातें, जम्म-कश्मीर को लेकर भी दिया बड़ा बयान

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली:हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने बहुमत हासिल करते हुए अपनी सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। NDA गठबंधन ने नरेंद्र मोदी को अपने दल का नेता चुना है। नरेंद्र मोदी 9 जून यानी कल तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि इंडिया गठबंधन भी अपने सहयोगियों के दम पर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि इंडिया गठबंधन के पास काफी कम सीटे आई है और सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 272 है।

इंडिया गठबंधन 272 का आंकड़ा पार नहीं कर सका और एक बार फिर निराशा ही हाथ लगी है। नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनता हुआ देख पाकिस्तान खौफ में आ गया है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान शांति की बातें करने लगा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता बलूच ने भारत से कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत दोनों देशों की जनता के फायदे का ख्याल करते हुए शांति बनाए रखेगा और लंबे समय से चले आ रहे विवादों को दूर करने के लिए बड़े कदम उठाएगा।

शुक्रवार को पाकिस्तान ने कहा कि भारत सहित सभी पड़ोसी देशों के साथ शांति की बात करना चाहता है। इसके साथ ही पाकिस्तान सहयोगात्मक संबंध रखना चाहता है और शांति से बातचीत करने की मदद से हर तरह के विवाद को दूर करना चाहता है। प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर जैसे प्रमुख विवाद समेत भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए पाकिस्तान लगातार बातचीत और शांति की बात करता है।”

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, भारत लगातार शांति की ही बात करता रहा है। न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत अपने हर पड़ोसी देश के साथ शांति और बातचीत की स्थिति ही बनाए रखना चाहता है। लेकिन साथ ही जब बात पाकिस्तान की आती है तो भारत इस बात को भी कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ शांति का रिश्ता तब ही कायम हो सकता है जब पाकिस्तान आतंकवाद का रास्ता छोड़ दें और अपनी ना पाक हरकतों से बाज आ जाए। भारत सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को एक ऐतिहासिक फैसला लिया था। सरकार ने जम्म-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त कर दिया था। जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच काफी तनाव पैदा हो गया था।

Related Posts