Crime

“कांकीडीह गांव में 55 वर्षीय जालीराम टुडू की बेटे ने कनपटी पर वार कर मौत के घाट उतारा”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांकीडीह गांव में एक भयानक हादसा सामने आया। उस समय, 55 वर्षीय जालीराम टुडू के बेटे ज्योतिलाल टुडू ने अपने पिता पर कनपटी पर वार कर मार डाला। जान की जानकारी के बाद, स्थानीय पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी पुत्र ज्योतिलाल टुडू हमेशा शराब के नशे में चूर रहता था। उसके पिता, जालीराम, पिछले कई दिनों से खरसावां से मजदूरी करके घर लौटे थे। आरोपी ने हमेशा घर का सामान बेचकर शराब पीता था और मना करने पर उल्टे घरवालों की पिटाई करता था। इसी कलह में, रविवार को जब पिता ने कोई सामान बेचने से मना किया, तो उसके पुत्र ने उसे कनपटी पर हमला किया। जालीराम गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही समय में उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम हेतु प्रक्रिया शुरू की है। आरोपी ज्योतिलाल टुडू को गिरफ्तार कर लिया गया है, और कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस ने क़ानूनी कदम उठाने का ऐलान किया है।

Related Posts