छत्तीसगढ़: सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन, बलौदा बाजार में तोड़फोड़-आगजनी
न्यूज़ लहर संवाददाता
छत्तीसगढ़ : बलौदा बाजार में सतनामी समाज के लोगों द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया। समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर परिसर में तोड़फोड़ की और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किया।
यह प्रदर्शन गिरौदपुरी के महकोनी गांव में संत अमरदास की तपोभूमि के जैतखाम को काटे जाने की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हो रहा था। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी समाज की मांग पर न्यायिक जांच की बात कही थी। विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी और कलेक्टर परिसर के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी है।