दलमा जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, हत्या की आशंका
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत पगदा व लायलम के बीच दलमा जंगल से सोमवार की दोपहर ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का एक शव बरामद किया है। मृतक के गर्दन एवं पीठ पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि मारपीट के बाद उसकी गर्दन दबाकर हत्या की गई होगी।
बोड़ाम थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह एवं ग्राम प्रधान हाकिम महतो को सूचना दिए जाने के बाद ग्राम प्रधानों ने ही थाना को जंगल में शव होने की जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की गई एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान हैं। शव की पहचान होने एवं पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। शव की पहचान हेतु पुलिस प्रयास कर रही है। अब तक काफी लोगों ने शव को देखा लेकिन शव को पहचानने से इंकार कर दिया।