Politics

टेंडर कमीशन घोटाला: मंत्री आलमगीर आलम ने जेल से भेजा इस्तीफा

न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड:* टेंडर कमीशन घोटाले के आरोपी मंत्री आलमगीर आलम ने आखिरकार अपना इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस कोटे से मंत्री बने आलमगीर आलम इस मामले में जेल में बंद हैं। उन्होंने अपना इस्तीफा जेल से ही भेजा है। आलमगीर आलम ने न केवल मंत्री पद से, बल्कि विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से भी इस्तीफा दे दिया है।

तीन दिन पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने आलमगीर आलम के सभी विभागों की जिम्मेदारी स्वयं ले ली थी। अब जेल प्रशासन के जरिए आलमगीर आलम ने मुख्यमंत्री को अपना त्यागपत्र भेजा, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इससे पहले, आलमगीर आलम ने कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

जाहिर तौर पर अब कांग्रेस विधायक दल के नेता का भी चयन होगा। इसके साथ ही, अब राज्य की चम्पाई सोरेन सरकार में कांग्रेस कोटे का एक मंत्री पद खाली हो गया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से नए मंत्री के नाम की भी घोषणा जल्द कर दी जाएगी।

Related Posts