RSS चीफ मोहन भागवत का नागपुर संबोधन: चुनावी मर्यादा और मणिपुर की शांति पर जोर
न्यूज़ लहर संवाददाता
महाराष्ट्र:आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 10 जून को नागपुर में संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग के समापन समारोह में चुनाव, राजनीति और राजनीतिक दलों के रवैये पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि सही सेवक वही है जो मर्यादा का पालन करते हुए कार्य करता है, गर्व करता है, लेकिन लिप्त और अहंकारी नहीं होता।
भागवत ने चुनावी प्रक्रिया के बारे में कहा कि मुकाबला जरूरी है, लेकिन इसे झूठ पर आधारित नहीं होना चाहिए। साथ ही, मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से मणिपुर शांति की राह देख रहा है। बीते 10 वर्षों से राज्य में शांति थी, लेकिन हाल ही में गन कल्चर बढ़ गया है।
उन्होंने इस समस्या को प्राथमिकता से सुलझाने की आवश्यकता पर जोर दिया।