Regional

भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी! खुले जगन्नाथ पुरी के चारों दरवाजे, BJP ने वादा निभाया, 5 साल से थे बंद

न्यूज़ लहर संवाददाता
ओड़िशा:आज ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर के चारों दरवाजे खोल दिए गए हैं। यह खबर उन लाखों श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशी की बात है जो पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के कारण मंदिर के दर्शन नहीं कर पा रहे थे।

गौरतलब है कि, विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने ओडिशा में सत्ता में आने पर मंदिर के सभी दरवाजे खोलने का वादा किया था। आज मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शपथ ग्रहण के बाद अपने वादे को पूरा करते हुए मंदिर के चारों दरवाजे खुलवा दिए। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के दर्शन कर खुशी मनाई।

मंदिर के खुलने का महत्व:

सभी श्रद्धालुओं के लिए दर्शन सुलभ: पहले केवल पूर्वी द्वार ही खुला रहता था, जिसके कारण श्रद्धालुओं को लंबी लाइन में लगना पड़ता था। अब सभी चार दरवाजे खुलने से श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन करने में सुविधा होगी।

दर्शन का समय बढ़ा: चारों दरवाजे खुलने से मंदिर में दर्शन का समय भी बढ़ जाएगा।

Related Posts