रांची में ज्वेलरी दुकान की लूटपाट: अपराधियों ने लाखों के जेवरात उड़ाए”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में स्थित आईटीआई बस स्टैंड के सामने पंचवटी ज्वेलर्स नामक दुकान में गुरुवार दोपहर करीब 12:15 बजे लूटपाट हो गई। अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकान में मौजूद जेवरात लुटाए हैं।
पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है और आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर दुकान का शटर काटकर सोना-चांदी और लाखों रुपये की ज्वेलरी लूट ली।
यह घटना दिनदहाड़े हुई और अपराधियों ने पिस्टल लेकर दुकान में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।