Crime

सरायकेला में सड़क दुर्घटना: सीआरपीएफ जवान की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित कोलडीपी के पास एक सड़क दुर्घटना में एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई है, जबकि उसके साथ स्कूटी पर सवार दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर किया गया है।

घटनाक्रम के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ कैम्प में ड्राइवर के रूप में तैनात हरेंद्र कुंकल (38) छुट्टियों में अपने घर जमशेदपुर के मानगो स्थित कुटकू डूंगरी आए थे। बीती रात अपने स्कूटी पर दो दोस्त जीवन कुंकल (30) और मोरन सिंह पूर्ति (44) के साथ चाईबासा स्थित नीमड़ीह अपने ससुराल जा रहे थे। तभी सरायकेला कोलडीपी पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज गति ट्रक से टक्कर हो गई। इस टक्कर में स्कूटी सवार सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया एवं पीछे बैठे दो युवक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

तीनों घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने सीआरपीएफ में कार्यरत हरेंद्र कुंकल को मृत घोषित कर दिया। मृतक के दोस्त जीवन कुंकल और मोरन सिंह पूर्ति की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर किया गया है।

घटना बुधवार रात तकरीबन 11 बजे हुई जब हरेंद्र कुंकल अपने घर से स्कूटी पर दो अन्य दोस्तों के साथ ससुराल जाने निकले थे। यह दुर्घटना देर रात 2:30 बजे हुई। ट्रक के साथ हुए इस भीषण सड़क दुर्घटना में स्कूटी ट्रक के भीतर जा फसी थी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक सीआरपीएफ कर्मी की पत्नी और अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

Related Posts