Regional

तेज आंधी में सड़क पर गिरा पेड़, दो घंटे मार्ग अवरुद्ध

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में गुरुवार को तेज आंधी व बारिश के दौरान चाईबासा के कई इलाकों में पेड़ तथा बिजली के कई खंभे धराशायी हो गए। कई घरों में डाल गिरने से घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। आंधी का असर तुईवीर में भी देखने को मिला है। तेज आंधी ने यहां एक पेड़ को धराशायी कर दिया। यह पेड़ चाईबासा-तुईवीर सड़क पर गिर गया, जिससे व्यस्त रहने वाली यह सड़क अवरुद्ध हो गई।

दो घंटे बाद पेड़ हटाया जा सका और आवाजाही बहाल हुई। इस दौरान दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया। इसके अलावा, आसपास के इलाकों में भी घरों को पेड़ों की डालियां गिरने से आंशिक नुकसान हुआ है। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Related Posts