Sports

अफगानिस्तान ने T20 World Cup में कर दिया सबसे बड़ा उलटफेर, एक साथ तीन टीमों को किया विश्व कप से बाहर, सुपर-8 में बनाई जगह

न्यूज़ लहर संवाददाता
अमेरिका : विश्व कप का रोमांच 2 जून से ही शुरू हो चूका है अब तक 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं लेकिन पूरे विश्व कप अफगानिस्तान ने जो कारनामा किया है इसने सभी चौंका दिया है। दरअसल, अफगानिस्तान ने 29वे मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को हराकर एक साथ तीन टीम को विश्व कप से बाहर कर दिया है।

बता दें कि, पापुआ न्यू गिनी को हराकर अफगानिस्तान ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके साथ ही सुपर-8 में क्वालीफाई करने वाली अफगानिस्तान 5वीं टीम बन गई है। अफगानिस्तान अब ग्रुप सी में पहले नंबर पर पहुंच गई है। मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने महज 95 रन ही बनाए। जिसके बाद अफगानिस्तान ने लक्ष्य को 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इसके साथ ही अफगानिस्तान ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अफगानिस्तान के सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने के साथ ही ग्रुप सी की तीन टीम न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा विश्व कप से बाहर हो गई है। न्यूजीलैंड ने अभी तक 2 मैच खेले हैं और एक भी मैच टीम जीत नहीं पाई है।

Related Posts