जमशेदपुर: गोविन्दपुर हॉल्ट के पास ट्रेन से कटकर एक पुरुष और दो बच्चों की मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के गोविन्दपुर हॉल्ट के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें ट्रेन से कटकर एक पुरुष और दो बच्चों की मौत हो गई है। इस हादसे में मरने वाले तीनों व्यक्तियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोविंदपुर रेलवे हॉल्ट के पास सुबह करीब चार बजे एक ट्रेन गुजर रही थी। इस दौरान, पोल संख्या 242/सी के पास ट्रेन से कटकर तीन लाशें मिलीं, जिनमें दो बच्चे और एक पुरुष शामिल थे। इन शवों की पहचान की कोशिश की गई, लेकिन अब तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है।
मृतकों के शवों को एमजीएम मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। गोविन्दपुर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। इसके साथ ही रेलवे और जमशेदपुर पुलिस भी आपसी समन्वय से मामले की तहकीकात कर रही हैं।
इस हृदयविदारक घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है और पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ।