Regional

कथा वाचक प्रदीप मिश्रा पर भड़क उठा संत समाज, इंदौर में फूंका पुतला, प्रेमानंद महाराज ने कहा- आपको नरक से कोई नहीं बचा सकता

न्यूज़ लहर संवाददाता
मध्यप्रदेश: कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को आज कौन नहीं जानता। उनकी कथा का आयोजन देश के किसी न किसी क्षेत्र में आए दिन होता रहता है। शिव महापुराण से पंडित प्रदीप मिश्रा ने दुनिया भर में एक अलग पहचान बनाई है। आज उनके द्वारा कहा गया एक लोटा जल सारी समस्या का हाल काफी चर्चाओं में रहता है। पंडित प्रदीप मिश्रा अपनी कथा के साथ ही अपने द्वारा बताए जाने वाले उपायों को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चाओं में बने रहते हैं। उनकी कथाओं में देश भर से लाखों की तादाद में भक्त आते हैं, लेकिन हाल ही में दिए गए अपने द्वारा एक बयान की वजह से पंडित प्रदीप मिश्रा विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, उन्होंने राधा रानी को लेकर जो बयान दिया है। इसके बाद संत समाज उनके खिलाफ हो गया है। इतना ही नहीं महान संत प्रेमानंद जी महाराज ने भी नाराजगी जाहिर की है और पंडित प्रदीप मिश्रा को फटकार लगाइए है। इस दौरान के कई वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। वहीं इंदौर में पंडित प्रदीप मिश्रा का पुतला दहन किया गया। इतना ही नहीं आने वाले दिनों में यदि पंडित प्रदीप मिश्रा इंदौर में कथा करते हैं तो शहरवासियों ने उनके विरोध करने तक की बात कही है।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने क्या कहा था?

एक प्रवचन के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि राधा बरसाना की नहीं बल्कि रावल गांव की रहने वाली थीं। बरसाना में उनके पिता का दरबार था और वह साल में एक बार वहां जाती थीं। उन्होंने यह भी कहा कि राधा का नाम भगवान कृष्ण की रानियों में नहीं है। उनके पति में श्री कृष्ण का नाम नहीं है। राधा के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था। उन्होंने दावा किया कि राधा का विवाह छात्रा गांव में हुआ था। पंडित प्रदीप मिश्रा की इन टिप्पणियों के बाद संत समाज भड़क गया है।
पंडित प्रदीप मिश्रा की इस टिप्पणी के बाद प्रेमानंद जी महाराज ने गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा दो-चार श्लोक पढ़कर वे कथावाचक बन गए। उन्होंने उनसे पूछा ,लाडली जी के बारे में आप क्या जानते हैं? यदि आप किसी संत के चरण स्पर्श का जल पीकर बोलते तो आपके मुंह से ऐसी बातें कभी नहीं निकलतीं।’ ‘जो व्यक्ति राधा जी के बारे में एक भी बात नहीं जानता, उसे उनके बारे में बोलने का क्या अधिकार है? आप उनके बारे में क्या जानते हैं? हम उनमें रहते हैं और वे हममें रहते हैं। यदि आप श्रीजी को जानना चाहते हैं तो मेरी आंखों में देखिए और देखिए कि श्रीजी क्या हैं?

आपको नरक से कोई नहीं बचा सकता
प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि राधा और श्री कृष्ण अलग-अलग नहीं हैं। प्रदीप मिश्रा बहुत ज्यादा बोल रहे हैं। आपको नरक से कोई नहीं बचा सकता। आपको शर्म आनी चाहिए। उन्होंने गुस्से में कहा, “जिसका यश गाकर तुम जीते हो, जिसका यश खाते हो, जिसका यश गाते हो, उसकी गरिमा को तुम नहीं जानते।”

 

Related Posts