चाईबासा: चक्रवाती तूफान से तीन परिवारों के मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त, मुखिया ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में शनिवार शाम को मतकमहातु क्षेत्र में अचानक आए चक्रवाती तूफान और भारी बारिश के दौरान सदर प्रखंड के कमारहातु में तीन परिवारों के असबेस्टस के मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पीड़ित परिवारों में मोरा देवगम (पिता – स्व. लखन देवगम), कृष्णा पाड़ेया (पिता – दिसिंग पाड़ेया) और लाल सिंह देवगम (पिता – सतारी देवगम) शामिल हैं। इस तूफान से गरीब परिवारों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।
क्षति की सूचना मिलने पर मतकमहातु पंचायत की मुखिया जुलियाना देवगम ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर क्षतिग्रस्त मकानों का जायजा लिया। उन्होंने इसकी जानकारी सदर अंचलाधिकारी को देकर सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा राशि दिलाने की मांग की। मौके पर मुखिया ने फोन पर सीओ बुड़ाए सारु से सम्पर्क कर क्षतिग्रस्त मकानों की जानकारी दी।
सीओ बुड़ाए सारु ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा राशि दिलाई जाएगी। इसके लिए क्षतिग्रस्त मकानों के फोटो समेत आवश्यक कागजात और आवेदन अंचल कार्यालय में जमा करने को कहा गया है।
इस अवसर पर पंचायत समिति के सदस्य दीनबंधु देवगम, कृष्णा देवगम, नारायण देवगम, मंदुई पाड़ेया और सेलेस्टिना देवगम आदि भी मौजूद थे।