Crime

भागलपुर: दो लोगों की बर्बर हत्या, समाज में खलबली

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार:भागलपुर जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के फुद्दनचक बहियार में एक अधेड़ का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान गोराडीह पहडिया के स्व गुरुमोहन मंडल के पुत्र सुमेश मंडल 45 वर्षीय के रुप में हुई है। उनके शव पर बेहद घाव हैं, और उन्हें बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दिया गया है। मृत्यु के समय सुमेश बोरिंग कार्य कर रहे थे।

ग्रामीणों का कहना है कि थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर भी सुरक्षित नहीं है, जबकि घटना के चंद फासले पर घनी आबादी वाला गांव है। हालांकि, गांव के लोग हत्याकांड के बारे में बात करने से परहेज कर रहे हैं। सुमेश एक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और उन्होंने पटवन कार्य और हाट में मसाला बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण किया। उनके परिवार में पत्नी और पांच पुत्रियाँ और एक पुत्र शामिल हैं।

इसी तरह, भागलपुर के ललमटिया थाना क्षेत्र के पासीटोला में एक और व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। उनके शव को नाथनगर थाना क्षेत्र के मुसहरी से रिंगबांध रेलवे पटरी के पास फेंक दिया गया था। मामले की जांच जारी है।

Related Posts