गालूडीह में लू लगने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत, भाई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघुड़िया पंचायत के गुड़ाझोर गांव में शनिवार को लू लगने से एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि बच्ची के भाई को गंभीर अवस्था में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, गुड़ाझोर निवासी मलिंद्र सिंह की पुत्री मेनका सिंह (8 वर्ष) और पुत्र सुमन सिंह (10 वर्ष) की विगत दो-तीन दिन से तबीयत खराब थी। शनिवार को तबीयत अधिक बिगड़ने पर परिजन दोनों को टेंपो से इलाज के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही बच्ची मेनका सिंह की मौत हो गई। वहीं, उसके भाई सुमन को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार, चिकित्सक बच्चे का इलाज कर रहे हैं, हालांकि उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मरीजों के शरीर का तापमान अधिक होने के कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्ची की लू से मौत हुई है। मौत के बाद पिता मलिंद्र सिंह, मां मुसरी सिंह, और बेटा मेघनाद सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। मालूम हो कि घाटशिला में पिछले 48 घंटे के अंदर लू से एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को दाहीगोड़ा निवासी डीवर पुर्ती की मौत लू लगने से हो गई थी। शनिवार को बच्ची मेनका सिंह की मौत हो गई।