गुवा से भुवनेश्वर जा रही मां,नामक बस दुर्घटनाग्रस्त, बस में सवार लोगों को लगी चोटें
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा से भुवनेश्वर जा रही मां बस, दुर्घटनाग्रस्तहो गई। दुर्घटना बीते 14-15 जून की रात्रि 12 बनकर 10 मिनट पर घटी । बस सवार करीब 60 लोगों को हल्की चोटें आई है। लेकिन सबों ने भयावह चींख भरी नजारों के साथ मौत के करीब का नजारा देखा ।
गुवा से जा रहें बस में सन्त विवेकानन्द स्कूल के प्राचार्य सुबीर शर्मा यात्रा कर रहे थे। उक्त मां बस से शुक्रवार शाम 7:00 बजे गुवा से भुवनेश्वर जाने के लिए सवार हुए थे। दुर्घटना से बाल -बाल बचे यात्री सुबीर शर्मा ने बताया कि मां बस उड़ीसा के घटगांव पहुंचने से 10 किलोमीटर पहले पीछे से आ रही एक ट्रेलर गाड़ी ने मां बस में पीछे से धक्का मार दिया। जिससे मां बस दस कदम आगे एक पुलिया के नीचे 30 फीट खाई में लटक गया। मौत का नजदीकी की नजारा देख रहे सुबीर शर्मा के अनुसार बस में सवार 60 लोगों ने किसी तरह कांच तोड़कर बाहर निकला। इस दौरान बस में सवार 60 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों को जानकारी मिलते ही लोगों ने घायलों को उठाकर क्योंझर अस्पताल ले जाया गया। लोगों ने बताया इस दुर्घटना में चालक का कोई अता पता नहीं है। बताया जाता कि दुर्घटना के परिणाम स्वरूप बस आधा सीधा व आधा टेढ़ा अवस्था में कीचड नुमा स्थान पर जाकर फॅस गया । परिणाम लोगो को जान बचानें व उपर सड़क पर आने में परेशानी का सामना करना पड़ा । बरहाल उक्त दुखद घटना से पीड़ित एवं संवेदित हो समाज सेवी गुरुदयाल सिंह एवं पूर्व विधायक जीतू पटनायक सभी यात्री के सुरक्षित निकल बच जाने पर ईश्वर को धन्यवाद दिया है।