Regional

महेश नवमी का उत्सव चाईबासा में धूमधाम से मनाया गया*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में माहेश्वरी सभा चाईबासा एवं माहेश्वरी महिला संगठन चाईबासा के द्वारा आज, 15 जून 2024, को महेश नवमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। महेश नवमी का उत्सव माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति के रूप में मनाया जाता है और भगवान शिव के आशीर्वाद से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस आयोजन के तहत सभा के द्वारा चार दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई थी।

– *प्रथम दिवस (12 जून)*: चाईबासा गौशाला में गौ सेवा कर गौ माता का आशीर्वाद लिया गया।
– *दूसरे दिन (13 जून)*: चाईबासा ब्लड बैंक में समाज के सदस्यों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 20 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
– *तीसरे दिन (14 जून)*: सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
– *महेश नवमी (15 जून)*: आज महेश नवमी के दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भगवान महेश का रुद्राभिषेक कर समाज में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की गई।

इस आयोजन में माहेश्वरी समाज के कई सदस्य एवं महिला संगठन की सदस्याएं सक्रिय रूप से शामिल हुईं और पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

Related Posts