Crime

मानगो में बेकाबू कार ने टेंपो, ठेले रिक्शा को मारा धक्का । चार लोग घायल , टेंपो, ठेला रिक्शा हुआ क्षतिग्रस्त… विकास सिंह के प्रयास से इलाज और वाहन मरम्मत के साथ दिहाड़ी मजदूरी का मिला मुवावजा ….

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपर के मानगो डिमना रोड मनान दुकान के समीप प्रातः5:30 बजे बेकाबू स्विफ्ट डिजायर कार ने रोजगार के लिए सड़क पर इंतजार कर रहे मालवाहक टेंपो,ठेला रिक्शा सहित टेंपो चालकों और रिक्शा चालकों को जोरदार धक्का मारा जिससे टेंपो और ठेला क्षतिग्रस्त हो गया इसके साथ ही टेंपू चालक धर्मेंद्र यादव और विनय यादव बुरी तरह जख्मी हो गए । दुर्घटना होते ही मौके में मौजुद लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को मामले की जानकारी दिया जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को बेहतर इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल एवं एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया । घटनास्थल पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को टेंपो चालक राजेश यादव ने बताया प्रातः प्रतिदिन की तरह 5:00 बजे हम सभी अपने रोजी रोजगार हेतु अपने माल वाहक वाहन को लेकर सड़क आ गए थे और भाड़ा मिलने का इंतजार कर रहे थे कतारबद्ध तरीके से पांच टेंपो और दो ठेला रिक्शा खड़े थे । अचानक डिमना चौक के तरफ से तेज रफ्तार से बेकाबु मारुति स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जिसमें कुल चार लोग सवार थे आकार चबूतरे में बैठे टेंपो चालकों और रिक्शा चालकों को धक्का मारते हुए सड़क के किनारे खड़े मालवाहक टेंपो और ठेला रिक्शा को जोरदार धक्का मार दिया चारों तरफ अफरा तफरी माहौल हो गया था स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मानगो थाना में दिया मौके में पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने कार को जब्त कर थाना ले गए । अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने अस्पताल में धक्का मारे वाहन के मालिक को बुलाकर धक्के से घायल लोगों का इलाज करवाने के साथ-साथ दस दिन की दिहाड़ी मजदूरी एवं वाहन बनाने की बात कहा , काफी दवा बनाने पर वाहन मालिक ने विकास सिंह को शर्तों को मानते हुए मुआवजा की राशि पीड़ितों को दिया ।

 

Related Posts