चोरी का शिकार: रेलवे कर्मचारी के क्वार्टर से 1.50 लाख की चोरी”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के ऑफिसर क्लब के पास क्वार्टर नंबर 405/1 में रहने वाले रेल कर्मचारी राजू बिंदू के घर में चोरी हो गयी है। राजू अपने परिवार संग अपने गांव मुंगेर गए हुए थे, जब पड़ोसियों ने घर में चोरी होने की सूचना दी। शनिवार को उन्होंने घर पहुंचकर पाया कि घर में सारा सामान बिखरा हुआ है और चोरी हो गयी है। राजू ने परसुडीह थाना में मामले की लिखित शिकायत की है। राजू टाटानगर स्टेशन में एकाउंट विभाग में कार्यरत है। घर से नकद समेत 1.50 लाख की चोरी हुई है।