विजया गार्डन में गाड़ियों से बैटरी की हो रही चोरी*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर, बारीडीह स्थित विजया गार्डन में गाड़ियों से बैटरी की चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। हाल ही में हुई चोरी की घटना से फ्लैट वासियों में आक्रोश व्याप्त है। चोर ने दिनदहाड़े फ्लैट नंबर 42 के आतिश दीपंकर और 44 के एके झा की पार्किंग में खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल की बैटरी चुरा ली। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
इस घटना के बाद से कॉलोनीवासी एक बार फिर सुरक्षा को लेकर सवाल उठाने लगे हैं। भुक्तभोगियों का आरोप है कि बिरसानगर थाना में शिकायत दर्ज कराने जाने पर उनकी शिकायत नहीं ली गई, बल्कि सुरक्षा एजेंसी को बुलाकर समझौता करवा दिया गया।
कॉलोनीवासियों ने स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।